डूंगरपुर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा संचालित स्मार्ट मीटर योजना को लेकर जिले में विरोध की लहर उठती जा रही है। विशेष रूप से शास्त्री कॉलोनी में ठेका कंपनी की टीम जब स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध जताया। उपभोक्ताओं ने साफ शब्दों में मना कर दिया कि वे स्मार्ट मीटर नहीं लगवाएंगे।
केंद्र सरकार की पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के तहत चल रही इस योजना का मकसद बिजली वितरण को बेहतर बनाना है, लेकिन उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें जबरदस्ती मीटर नहीं लगवाए जाएं। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि सबसे पहले सरकारी विभाग, नेता, विधायक, सांसद और मंत्री कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएं, उसके बाद आम जनता के घरों में।
ठेका कंपनी की टीम ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन नतीजा विफल रहा। विरोध के चलते टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। इस घटना ने योजना पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है और अब प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है।