सागवाड़ा।गलियाकोट रोड पर खड़गदा क्षेत्रपाल मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वही दुर्घटना में घायल इसकी पत्नी को उपचार के लिए सागवाड़ा सरकारी अस्पताल में लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नई आबादी चितरी निवासी विशाल पुत्र गटु उर्फ गटा डेन्डोर ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसके पिता मृतक गटु उर्फ गटा पुत्र हकरिया डेन्डोर (46) और मां सुशीला दोनो गुरुवार को सुबह में बाइक से खड़गदा की तरफ काम से जा रहे थे।
जोगपुर मोड से क्षेत्रपाल मंदिर खडगदा की तरफ पहुंचे थे, इस बीच सामने से आ रहे अज्ञात चौपहिया वाहन चालक ने खडग़दा तरफ से तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाकर गलत साईड में आकर बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक से नीचे गिर गए। दुर्घटना में गटू का सिर वाहन के पहिये के नीचे कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुशीला को चोटें आई। उसको उपचार के लिए सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। साथ ही अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।