डूंगरपुर। शहर के तरुण सागर चौराह पर शराब की नई दूकान खोलने को लेकर क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्कूल, गार्डन, कोचिंग और लाईब्रेरी के साथ ही आवासीय कॉलोनी होने के बावजूद आबकारी विभाग की ओर से शराब की नई दूकान खोलने की तैयारी कर रही हैं। जिसे जल्द ही निरस्त करते हुए राहत देने की मांग रखी।
शहर के सबसे पॉश क्षेत्र अशोक नगर के पास स्थित मुनि तरुण सागर चौराह के पास एक भवन की दूकान में नई शराब की दूकान खोलने की तैयारी चल रही है। इसके लिए दूकान में फनीर्चर निर्माण का कार्य चल रहा है। क्षेत्रवासियों ने इस दूकान का आवंटन बंद कराने के लिए कलेक्टर अंकितकुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधी में भाजपा नगर अध्यक्ष नयन सुथार ने बताया कि क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी के साथ ही कुछ दूरी पर महादेव मंदिर, लाइब्रेरी, निजी स्कूल, उद्यान और कोचिंग सेंटर है।
जहां पर बडी संख्या में लडकियां, महिलाएं और बुजुर्ग का आना जाना रहता है। ऐसे में इस इलाके में आबकारी विभाग की ओर से शराब की दूकान खोलने से महिलाओं के प्रति क्राइम बढेगा। वही शराबियों के उत्पात मचाने की आंशका रहती है। क्षेत्रवासियों ने शराब की दूकान का आवंटन निरस्त कराते हुए अन्य जगह पर खोलने की मांग रखी।