सागवाडा में प्रशासन का चला पीला पंजा, सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण



सागवाडा। नगर के बाहुबली कॉलोनी के पास सरकारी भूमि पर सालो से हुए अतिक्रमण सोमवार को सागवाडा प्रशासन की ओर से हटाने की कार्रवाई की गई | सागवाडा एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया |

उपखंड अधिकारी बाबूलाल जाट ने बताया कि सागवाडा नगर के बाहुबली कॉलोनी निवासी पास आरयूआईडीपी (राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट) की स्वीकृत जमीन है। इस जमीन पर कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से अवैध कब्जा किया गया था। इसे हटाने के लिए पहले भी कई प्रयास हुए, लेकिन स्थानीय विरोध और अन्य कारणों से सफलता नहीं मिल पाई थी। सोमवार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई |

इस दौरान सागवाड़ा, ओबरी, चितरी, और सरोदा चार थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहा। पुलिस की मौजदूगी में प्रशासन ने पीले पंजे की मदद से पक्के व कच्चे अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया | कार्रवाई के समय आरयूआईडीपी के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे |

ये वीडियो भी देखे

इधर इस मौके पर अतिक्रमी ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जताया उन्होने कहा की इस जमीन पर हमारा पुराना कब्जा था जिस पर वे घर बनाकर रह रहे थे और बिजली का कनेक्शन भी था | अतिक्रमी ने बताया की प्रशासन ने उनके घर को नहीं हटाने का आश्वासन दिया था लेकिन उसके बावजूद उनके घर को भी तोड़ दिया है |

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!