सागवाड़ा। नगर के निकट्वर्ती नाल वरदा किशन ब्लॉक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हो रहे चार दिवसीय 69वी जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र/ छात्रा वॉलीबॉल,बॉक्सिंग,लॉन टेनिस एवं तैराकी खेलकूद प्रतियोगिता के दुसरे दिन खिलाडी विद्यार्थीयो शानदार प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन पीईईओ डुंगर लाल पाटीदार, प्रतियोगीता पर्यवेक्षक दिनेश पाटीदार, जयेश यादव, स्थानिय सरपंच देवीलाल रोत संस्था प्रधान प्रकाश चंद्र त्रिवेदी कि उपस्थित में आयोजित हूए। मुख्य निर्णायक मगनलाल यादव,खेल विशेषज्ञ सुरेंद्र भट्ट,अरविंद जोशी के नेतृत्व में मेच प्रारम्भ हुए बॉलीबाल प्रभारी मोहन लाल रोत ने बताया कि छात्र वर्ग में वीरी / सेफिया गलियाकोट में सेफिया गलियाकोट विजेता रहा, स्टडी आसपुर / एमजीजीएस नयागांव सुराता में द स्टडी आसपुर विजेता रहा।
लालशंकर पाटीदार ने बताया कि कि छात्रा वर्ग में वीरी/ नाल वरदा में वीरी विजय रही जन जाती आवासीय विद्यालय सागवाडा/नयागांव सुराता में नयागांव सुरता विजेता रही। लोन टेनिस के प्रभारी राकेश पाटीदार,नरेश पाटीदार गडय़िा ने बताया कि छात्र वर्ग में राठडी/ एफकेएस सागवाड़ा में सागवाड़ा विजेता रहा ओर छात्रा वर्ग मे पैरंट्स प्राईड भीलवाड़ा/ युपीएस मानकपुरा आरा के बीच हुआ जिसमें युपीएस मानकपुरा आरा विजेता रहा।
बॉक्सिंग प्रभारी दिनेश,मनोज,पंकज पाटीदार ने बताया की 28 से 30 किलो मे यूपीएस मोवाई/ एसयूपीएस राजवेडा के मध्य हुआ जिसमें मोवाई के हिमांशु परमार विजेता रहे । शारीरिक शिक्षक सुधीर पाटीदार ने बताया की प्रतियोगिता मे भोजन के भामाशाह तेजपाल कलाल मयूर मोटर आतरी, ग्राम पंचायत किशनपुरा, विकास जैन रूक्र ट्रेडिंग कंपनी ठाकरडा,देवीलाल कलाल गड़ा वेजनिया रहे।खेलो के निर्णायक रोशन,राहुल,नरेश पाटीदार,सोहन लाल रोत,रामबरन चिक,ममता, दक्षा,शिल्पा,सिद्धि,हर्षित, भविक पाटीदार उपस्थिति रहे।