डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में शिशोद पुलिया के पास गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर साइड में जा रही बाइक से टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि उनका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार तीनों गुजरात के शक्तिपीठ अंबाजी धाम दर्शन करने के लिए निकले थे। हादसे में मुकेश डोडियार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भतीजे मनोज को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घायल जीजा का इलाज जारी है।
पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Related Posts:
घुमन्तू समुदाय के आवश्यक दस्तावेज बनवाने के लिए शिविरों का कार्यक्रम जारी
सांसद राजकुमार रोत ने राणा पुंजा भील के इतिहास पर सवाल उठाने वाले लीगल नोटिस का दिया जवाब
डूंगरपुर: एंबुलेंस और ऑटो की भिड़ंत में 5 लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
एनीमिया जागरूकता संघन अभियान: डूंगरपुर जिला कलक्टर महोदय की अभिनव पहल आशान्वित झौथरी ब्लॉक से अभियान...
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

