निर्वाचन निर्देशों की सख्ती से हो पालना- राठौड़



सागवाड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव के तहत निर्वाचन के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों की बैठक उपखंड कार्यालय में रिटर्निग अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ ने लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राठौड़ ने निर्वाचन प्रक्रिया के समस्त कार्यों कों चुनाव आयोग तथा जिला निर्वाचन अधिकारी से मिले निर्देशों के अनुरूप ही निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए आवेदन प्रक्रिया तथा मतदाताओं संबंधित सूचना प्रभारी तहसीलदार आस्था रानी बामनिया से संपूर्ण योजना की प्रगति रिपोर्ट ली। ईमेल, निर्वाचन डाक, वीडियोग्राफी रिकॉर्ड व नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ प्रभारी को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों का प्रशिक्षण देते हुए राठौड़ ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन तथा चुनाव संबंधी शिकायत को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये तथा त्वरित निस्तारण हेतु प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु आवश्यक बताया।

ये वीडियो भी देखे

मतदाताओं को जागरूक करने व शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु स्विप् प्रकोष्ठ के कन्हैया लाल व्यास ने न्यून मतदान प्रतिशत बुथो व युवाओं को प्रेरित करने हेतु चलाए जा रहे स्वीप प्लान की जानकारी दी। नरेंद्र सिंह चौहान, शैलेश जोशी व दिनकर पाटीदार ने वर्किंग कॉपिज तथा डाक मात्र पत्र व होम वोटिंग संबंधित चुनाव निर्देशों का उल्लेख करते हुए एआरओ बामनिया के नेतृत्व में कार्य योजना प्रस्तुत की। जोनल मजिस्ट्रेट संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा व्यय प्रकोष्ठ प्रभारी पंकज भट्ट ने विभिन्न प्रारूप व उनके संधारण को निश्चित समय अवधि में पूर्ण करने हेतु आपसी समन्व्य हेतु सभी को सजग रहने की बात कही।

आर ओ राठौड़ ने इवीएम सीलिंग तथा स्ट्रांग रूम को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग द्वारा मिले निर्देशों की सख्त पालना तथा समुचित सुरक्षा प्रदान करने हेतु कर्मवीर सिंह राठौड़ को दैनिक रिकार्ड संधारण करने के निर्देश दिए। साथ ही राठौड़ ने पर्यवेक्षक समन्वय ,आईटी प्रकोष्ठ सी वीजिल, मीडिया एवं पेड न्यूज़ तथा पीडबल्यूडी वोटर को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी, मतदाताओं तथा जन जन तक पहुंचने आवश्यक बनाया। सांख्यिकी प्रकोष्ठ की पूजा शाह ने पीओ डायरी को महत्वपूर्ण बताते हुए कार्य पद्धति बताई। इस अवसर पर गलियाकोट तहसीलदार, नायब तहसीलदार जैकिन चौबीसा सहित कार्मिक उपस्थित थे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!