जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे जवाब
डूंगरपुर। जिले के सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड सागवाड़ा की ओर से जेठाणा से पनवाफला वाया माणकपुरा सड़क का हाल ही में निर्माण करवाया गया जिसमें गत दिनों ग्रामीणों द्वारा सड़क के घटिया निर्माण के आरोप लगाए गए थे।
क्षेत्र में हुई पहली बारिश में ही सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल दी है। घटिया निर्माण के चलते सड़क में बनी पुलिया भी धंस गई है जिसके चलते दुर्घटना होने की संभावना है। सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग द्वारा जेठाणा से पनवाफला तक हाल ही में 3.50 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण का कार्य करवाया गया है लेकिन सड़क बनने के साथ ही इसके घटिया निर्माण की पोल खुलती नजर आई जिसके बाद विभाग द्वारा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सड़क का पुनः पेवरीकरण करवाया गया लेकिन इसके बावजूद सड़क पर कई जगह पर दरारें नजर आ रही है।
वहीं, सड़क का डामर भी कंकड के साथ उखड़ता नजर आ रहा है। उक्त सड़क को लेकर पूर्व में मीडिया में खबरें चलाई गई जिसके बाद विभाग ने एक बार पुनः सड़क पर पेवरीकरण का कार्य ठेकेदार से करवाया लेकिन सड़क पर बनी एक पुलिया किसी बड़े वाहन के गुजरने से धंस गई जिसने एक बार फिर सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है।
वहीं, इस सड़क के संबंध में कनिष्ठ अभियंता वर्षा कुमारी से जवाब तलब किया तो उन्होंने मीडियाकर्मियों को जवाब देना उचित नहीं समझा। इसके बाद सागवाड़ा पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रमेश पाटीदार से सड़क की गुणवत्ता को लेकर बात की तो उन्होंने भी गोल मटोल जवाब दिया।
ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि विभागीय मिलीभगत से सड़क में पूर्ण रूप से घटिया निर्माण हुआ है तथा विभागीय अधिकारी अपनी नाकामियों को छुपाने ठेकेदार का लगातार बचाव कर रहे हैं।