स्कूल टीचर के पक्ष में आए शिक्षक संगठन, निलंबन को एकतरफा कार्रवाई बताया, एसडीएम से की जांच की मांग

डूंगरपुर। कराड़ा स्कूल के टीचर जयंत कुमार पाठक के निलंबन पर स्टूडेंट्स, पेरेंट्स के बाद अब शिक्षक संगठन भी विरोध में उतर आए हैं। शिक्षक संगठनों ने निलंबन को बिना जांच की गई एकतरफा कार्रवाई बताया है। शिक्षक संघ ने प्रदर्शन कर जांच करवाने की मांग रखी है।

कराड़ा स्कूल के टीचर जयंत कुमार पाठक को स्कूल के ही एक छात्र के साथ मारपीट के आरोप में 2 सितंबर को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद से स्कूल के विद्यार्थियों के साथ गांव के लोगों ने टीचर के फेवर में प्रदर्शन किया था। वहीं सर्वसमाज के लोगों ने एसडीएम ऑफिस के सामने नारेबाजी करते हुए शिक्षक जयंत कुमार के निलंबन और गिरफ्तार को गैरकानूनी बताया था। निलंबन के विरोध में शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मंगलवार की सांगवाड़ा एसडीएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। संघ के ऋषिन चौबीसा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षको ने टीचर जयंत कुमार पाठक के खिलाफ की गई करवाई को गलत बताया।

ऋषिन चौबीसा ने कहा की किसी भी शिक्षक को बिना जांच के ही गिरफ्तार करना उसके न्याय के अधिकार के खिलाफ है। शिक्षक जयंत कुमार को बिना जांच के निलंबित कर दिया। वहीं उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया। जबकि नियमानुसार पहले जांच होनी चाहिए थी। अगर उनमें शिक्षक पर लगे आरोप सही पाए जाते है तो कार्रवाई की जानी चाहिए थी। शिक्षक संघ ने निलंबन को वापस लेने के साथ ही शिक्षक को बहाल करने की मांग रखी है।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!