डूंगरपुर/ शहर के पुराने बस स्टैंड के पास नेमीनाथ जैन मंदिर में गुरुवार देर रात को चोर दान पेटी से नकदी और पूजन के बर्तन चुरा ले गया।
चोर मंदिर में देर रात प्रवेश कर मुख्य मंदिर को निशाना बनाया। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। मंदिर कमेटी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
शहर के मध्य में स्थित नेमीनाथ जैन मंदिर ओटा पर गुरुवार देर रात चोरी की वारदात हुई। मंदिर में सुबह पुजारी भगवान के अभिषेक के लिए पहुंचा तो पूजन के काम में आने वाले बर्तन गायब दिखे।
उसने मंदिर कमेटी के सदस्यों को चोरी की आशंका की सूचना दी। जिसमें पर मंदिर कमेटी के शैलेश जैन ने मंदिर में पूजन के बर्तन गायब होने पर सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें रात 12 बजकर 10 बजे एक युवक मंदिर की दीवार फांद कर अंदर घुसकर चोरी करते हुए दिखा, जिसमें युवक ने सबसे पहले मंदिर की दान पेटी जो दीवार में फंसी हुई थी।
वहां पर एक लोहे के तार के सहारे दान पेटी से पैसा चुराना शुरू किया। चोर ने थकान से बचने के लिए बाल्टी का सहारा लेते हुए उस पर बैठकर करीब डेढ घंटे तक मंदिर की दान पेटी से नकदी चुराई। इसके बाद उसने मंदिर में पूजन सामग्री के तहत पीतल की कोठी, बर्तन, कटौती सहित अन्य सामग्री चुरा ले गया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की।
