डूंगरपुर/आईएएस अंकित कुमार सिंह ने सोमवार को डूंगरपुर के 66वें जिला कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। वे करौली जिले से ट्रांसफर होकर डूंगरपुर आए है। पदभार के बाद अधिकारियों ओर कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। कलेक्टर ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की प्राथमिकता बताई।
आईएएस अंकित कुमार सिंह आज सुबह डूंगरपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके आते ही एडीएम हेमेंद्र नागर ओर जिला परिषद सीईओ गीतेश्री मालवीय ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कलेक्टर चैंबर में आईएएस अंकित कुमार सिंह ने एडीएम हेमेंद्र नागर से पदभार लिया। इसके बाद कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
आईएएस अंकित कुमार सिंह डूंगरपुर के 66वें कलेक्टर है। वे करौली जिले के ट्रांसफर होकर डूंगरपुर आए है। इससे पहले आईएएस अंकित कुमार सिंह बांसवाड़ा जिले में भी कलेक्टर रह चुके है। जबकि आईएएस अंकित कुमार सिंह की पत्नी आईएएस अंजली राजोरिया डूंगरपुर जिला परिषद में सीईओ रह चुकी हैं।
पदभार ग्रहण के बाद कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतरकर लोगो को उनका फायदा दिलाना प्राथमिकता है। इसे लेकर सभी अधिकारियों को गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।