वरदा थाना इलाके के मांडव गांव की घटना, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सागवाड़ा।वरदा थाना इलाके के मांडव गांव में मकान के ताले तोड़कर घुसे चोर करीब 10 तोला सोने के गहने चोरी कर ले गए। इस दौरान घर के लोग मकान में ही सो रहे थे, लेकिन उनको चोरों की भनक नहीं लगी। पुलिस गांव में आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों तक पहुंचने में जुटी है।
वरदा थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि मांडव निवासी जगदीश पुत्र अम्बालाल पंडया ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि शनिवार रात को वह पत्नी, पौत्र और पौत्री के साथ अपने दो मंजिला मकान के नीचे वाली पड़साल में सोया हुआ था। इसके बाद दूसरे दिन सुबह सोकर उठे और रोजमर्रा के काम करने के दौरान मेरी पत्नी अंदर के कमरे में पोछा लगाने गई। तिजोरी का लॉक टूटा हुआ था। उसमें रखे कपड़े व सामान बिखरा पड़ा था। यह देख कर मेरी पत्नी ने आवाज लगाई तो मैं अंदर पहुँचा, जिसके बाद तसल्ली पूर्वक देखा तो तिजोरी में रखे जेवरात गायब मिले।
उनमें सोने के दो हार, मंगलसूत्र, छह बंगड़ी और कान की बालियां कुल मिलाकर करीब 10 तोला सोने के गहने चोरी होना पाया गया। इसके बाद आसपास के मोहल्लेवासियों का जमावड़ा लग गया। बदमाशों द्वारा मकान की उपरी मंजिल के दरवाजे की कुंडी तोड़कर सीढ़ियों से निचले हिस्से में प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखकर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए मांडव में आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं, पड़ोस में भी पूछताछ की जा रही है।