डूंगरपुर शहर समेत 5 डीएसपी बदले, आरपीएस राजकुमार को डूंगरपुर लगाया



डूंगरपुर। राज्य सरकार ने आरपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए है। डूंगरपुर डीएसपी समेत 5 डीएसपी नए लगाए गए है। आरपीएस राजकुमार राजोरा को डूंगरपुर डीएसपी लगाया गया है। जबकि 2 आरपीएस अधिकारियों डूंगरपुर से  दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया गया है।

प्रदेश में राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है। डूंगरपुर जिले में 5 नए आरपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए है।  डूंगरपुर डीएसपी तपेंद्र मीणा का धौलपुर के लिए ट्रांसफर कर दिया है। जबकि सीमलवाडा डीएसपी सुरेश कुमार का एसटी एससी सेल टोंक में ट्रांसफर किया है। 

डूंगरपुर में तपेंद्र मीणा की जगह पर आरपीएस राजकुमार राजोरा को लगाया है। से साइबर क्राइम भिवाड़ी से डूंगरपुर आएंगे।इसके अलावा बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में आरपीएस रूपसिंह को सागवाड़ा डूंगरपुर डीएसपी लगाया है। हरजीराम चौधरी को सिवाना बालोतरा से आसपुर डूंगरपुर, संदीप सिंह शेखावत को एसटी एससी सेल डूंगरपुर से डीएसपी सीमलवाड़ा, सुखराम विश्नोई को चोहाटन बाड़मेर से एसटी एससी सेल डूंगरपुर में डीएसपी लगाया है। नए डीएसपी के बाद पुलिस महकमे में फेरबदल देखने को मिलेगा।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!