आसपुर थाना क्षेत्र के बड़ोदा गांव में चोरों ने देर रात एक ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया। चोर ज्वेलरी दूकान का शटर ऊंचा कर 6 किलो चांदी के जेवर चुराकर ले गए। पीड़ित ज्वेलरी शॉप मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोर शॉप से 6 किलो चांदी के जेवर चुराकर ले गए।
आसपुर थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने बताया कि बड़ोदा निवासी अभिषेक पुत्र रमेश पंचाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बड़ोदा गांव में ज्वेलरी की शॉप है। रोज की तरह वह शाम को अपनी दुकान बंद करके गया था। चोर रात को आए और उसकी शॉप का शटर तोड़कर अंदर घुसे। चोर उसकी दुकान में रखे 6 किलो चांदी के जेवर चुराकर ले गए। इधर पीड़ित ज्वेलरी दूकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वही बड़ौदा में तीन अन्य दुकानों के ताले टूटे पर कोई नुकसान नहीं हुआ है।
ज्वेलरी दूकान को चोरों ने बनाया निशाना, शटर तोड़कर घुसे, 6 किलो चांदी के जेवर कर गए पार
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!