सागवाड़ा। पुलिस द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर 32 अपराधियो को ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत गिरफ्तार किया। एसपी कुन्दन कंवरीया पुलिस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा आगामी विधान सभा चुनावो के मद्देनजर वांछित अपराधियो की चेकिंग व धरपकड के लिये चलाये जा रहे ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत एएसपी निरंजन चारण, सागवाड़ा डीएसपी विक्रम सिंह, सीआई हिमांशु सिह राजावत के नेतृत्व में पुलिस थाना सागवाडा के एसआई मणीलाल, लक्ष्मणलाल, सोमेश्वर, एएसआई लक्ष्मण लाल, हरि सिंह, दिग्विजय सिंह, शंकरलाल, हेड कॉन्स्टेबल कमलाशंकर, कांतीलाल, लक्ष्मणलाल, सुरेश कुमार, वालचंद के नेतृत्व में अलग अलग टीम का गठन कर वांछित अपराधियो की चेकिंग व धरपकड बाबत निर्देश थे।
जिस पर टीम द्वारा अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये लोकल एवं स्पेशल एक्ट मे कुल 4 अपराधी, एनडीपीएस एक्ट मे चालानशुदा एक, चोरी के प्रकरण में एक, आबकारी अधिनियम मे चालानशुदा कुल 10, अवैध खनन के प्रकरण मे एक, धारा 107-151 सीआरपीसी मे 13, अपराधी व 110 सीआरपीसी मे 2 इस प्रकार कुल 32 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।