डूंगरपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड पर राहगीर को रोककर मारपीट कर उसके साथ लूटपाट करने की घटना में फरार चल रहे वांछित दो ईनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कोतवाली थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी मोहम्मद असरार पुत्र बहादुर खा मुसलमान निवासी बलवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया कि वह अपने कारखाने से शाम करीब 8:00 बजे निकलकर अपने घर तरफ जा रहा था।
इस दौरान शहर के पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी अलंकार होटल के सामने उसकी कार के आगे खड़ी सफेद कार से तीन लोग निकलकर आए जिन्होंने उसके साथ मारपीट की तथा जेब में रखे 65 हजार रुपये व गाड़ी की चाबी ले ली। इस दौरान आसपास बैठे सब्जी विक्रेताओं ने बीच-बचाव किया तो बदमाश मौके से पैसे लूट कर भाग गए तथा गाड़ी की चाबी वहीं फेंक दी। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर थाना स्तर पर टीम का गठन कर टीम द्वारा पूर्व में परंपरागत पुलिसिंग व मुखबीर तंत्र के सहयोग से घटना में शामिल आरोपियों को नामजद कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
इस दौरान पूर्व में आरोपी कन्हैयालाल उर्फ कनू पुत्र प्रभुलाल डामोर निवासी बोरी फला केतन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। मामले में फरार दो अन्य आरोपियों को वृत्त स्तर के टॉप-10 अपराधियों में शामिल कर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों आरोपियों पर 500-500 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
इसके बाद पुलिस ने मूखबीर तंत्र के सहयोग से घटना में वांछित आरोपी गणेश पुत्र रामलाल कटारा मीणा निवासी नवाडेरा पुलिस थाना कोतवाली एवं विजयपाल पुत्र देवीलाल मीणा निवासी बोरी फला आमलिया थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
