डूंगरपुर/पुराना बस स्टैंड पर एक अनियंत्रित कार ने रविवार रात एक थड़ी और 3 बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार सवार 3 लोग कार छोड़कर मौके से भाग गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कार कॉलेज रोड से तहसील चौराहा की ओर जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पुराना बस स्टैंड के किनारे थड़ी और 3 बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। कार की टक्कर से वाहनों के पास खड़े 6 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार सवार 3 लोग कार छोड़कर मौके से भाग गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।