डूंगरपुर/दोवड़ा थाना पुलिस ने लूट और मारपीट के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे एक महिला सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दोवड़ा थाना अधिकारी तेजसिंह ने बताया कि विधानसभा चुनावों को लेकर एसपी कुंदन कवरिया की ओर से मोस्ट वांटेड और मफरूर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस ने लूटपाट और मारपीट के मामले में फरार आरोपी पगारा निवासी गोविंद पुत्र रमेश रोत को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी गोविंद रोत वर्ष साल 2014 से लूट के एक मामले में फरार चल रहा था। जिसे 9 साल बाद आज गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने साल 2017 में मारपीट के मामले में फरार चल रही पगारा निवासी कविता पत्नी हेमचंद परमार को भी 6 साल बाद गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।