UIDAI Aadhaar Alert : UIDAI ने अपने यूजर्स को सलाह देते हुए कहा कि अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरते.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों Aadhaar से जुड़ी सभी सेवाओं का फायदा उठाते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है. उसने कहा कि जहां भी आवश्यक हो आप आधार कार्ड का बिना किसी झिझक के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही जैसे आप अपने बैंक अकाउंट, पैन या पासपोर्ट आदि दूसरे डॉक्यूमेंट्स खयाल रखते हैं, वैसे ही Aadhaar का भी ध्यान रखें. UIDAI ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने Aadhaar letter/ PVC Card को लावारिस न छोड़ें.
इस बात का रखें ख्याल :
UIDAI ने एक बयान में कहा कि वे अपने Aadhaar को सार्वजनिक रूप से शेयर न करें. खासकर सोशल मीडिया पर इसे बिल्कुल भी न शेयर करें. UIDAI ने आधार यूजर्स को बताया कि अपना Aadhaar OTP (one-time password) किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए और न ही किसी के साथ अपना m-Aadhaar PIN नहीं शेयर करना चाहिए.
UIDAI ने लोगों से कहा कि आधार से जुड़ी सभी सेवाओं का फायदा अपनी पसंद के हिसाब से उठा सकते हैं. लेकिन बैंक अकाउंट, पैन या पासपोर्ट जैसे ही इसकी सुरक्षा की जानी चाहिए.
क्या है Aadhaar Card :
Aadhaar एक रेसीडेंट डिजिटल आईडी है और यह देश भर के निवासियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए सिंगल सोर्स के रूप में काम करता है.
UIDAI ने बताया, आधार को किसी भी विश्वसनीय संस्था के साथ ही शेयर करना चाहिए और इसके लिए वह सभी सावधानी बरतनी चाहिए, जो मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन, राशन कार्ड जैसे किसी अन्य डॉक्यूमेंट को शेयर करने वक्त आप बरतते हो.