डूंगरपुर/टीएसपी ओबीसी अधिकार मंच ने ओबीसी के अधिकारों को लेकर बात करने वाली पार्टी और प्रत्याशी को ही समर्थन देने का ऐलान किया है। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि जो राजनीतिक दल टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी वर्ग के समर्थन में आएगा। उसे पूरा सहयोग किया जाएगा। वहीं, उनके अधिकारों की बात नहीं करने पर नोटा पर बटन दबाया जाएगा।
ओबीसी अधिकार मंच के जिला अध्यक्ष देवीलाल, शुभम सुथार, जिला समन्वयक भंवरलाल सुथार ने बताया कि ओबीसी अधिकार मंच पिछले कई सालों से टीएसपी क्षेत्र में वंचित ओबीसी वर्ग के 21 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहा है। कई बार केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी अवगत करवा चुके हैं, लेकिन इसका हल नहीं निकला। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के कुछ दिन ही बचे हैं। उन्होंने कहा को जो भी राजनीतिक दल टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी अधिकार मंच के अधिकारों की बात करेगा मंच विधानसभा चुनाव में उसका ही समर्थन करेगा।
वहीं, उनका समर्थन नहीं करने पर ओबीसी अधिकार मंच नोटा पर अपना बटन दबाएगा। ओबीसी अधिकार मंच ने राजनीतिक दलों से टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी वर्ग का 21 फीसदी आरक्षण दिलाने, प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर ओबीसी बालिकाओं के लिए छात्रावास, प्रत्येक जिला मुख्यालय पर बालक और बालिका छात्रावास बनाने और पंचायतराज चुनाव में ओबीसी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिए जाने की मांग की है।