सागवाड़ा/पाड़वा/। गुजराती लेउवा पाटीदार समाज के 32 वें स्नेह सम्मेलन एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन तटस्थ गांव ओड के मावा उड़िया खेल मैदान में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डायालाल पाडवा की अध्यक्षता में तथा खेल प्रबंध समिति के संरक्षक गोविंदराम दिवडा छोटा के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुआ।
विशिष्ट अतिथि प्रगति मंडल पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर भेमई, पेंशनर्स समाज के जिलाध्यक्ष शिवराम नादिया, डॉ. विनोद चाडोली, डॉ. मनोज उदयपुर, अरविन्द नयागांव, दिनेश नंदौड, डॉ.मनोज भेमई, प्रभुलाल सिलोही, हरिविठ्ठल, युवा जिलाध्यक्ष दिनेश डेचा, देवीलाल पाडवा, वासुदेव सामलिया, कुन्दन सिलोही, भरत कुमार घाटा, कांतिलाल पाटीदार, महेंद्र भेमई, गोपाल विकासनगर, खेल समिति जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र अम्बाडा थे। भगवान भाई उपसरपंच एवं गौतमलाल ओड ने अतिथियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया।
आयोजन समिति के जितेन्द्र व सोहन ओड ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों ने वॉलीबाल में विजेता अम्बाडा उपविजेता सिलोही, क्रिकेट में विजेता चोखला दीवडा छोटा उपविजेता चौखला पादरा, शूटिंग वॉलीबाल में विजेता लिमडी उपविजेता कानपुर, बेडमिंटन सीनियर वर्ग में विजेता अम्बाडा उपविजेता पादरडी बड़ी, बेडमिंटन जूनियर में विजेता जयेश सिलोही उपविजेता भाग्य दिवड़ा बड़ा, सब जूनियर विजेता कनिष्क कोकापुर उपविजेता आदित्य, टेबल टेनिस सीनियर विजेता वणोरी उपविजेता पादरा, सीनियर एकल में प्रदीप, हार्दिक वनोरी, जूनियर एकल में जयदीप व कृष्णा वनोरी, सीनियर सिटीजन एकल में विजेता 78 वर्षीय वेलचन्द चीखली उपविजेता राजेश घाटा को शील्ड, प्रमाण- पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
खेल समिति के सचिव महेश जसेला कोषाध्यक्ष विनोद सिलोही ने बताया कि वॉलीबाल में सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी निखिल अम्बाडा, बेडमिंटन में सोहनलाल ओड, शूटिंग वॉलीबाल में एसआई पंकज लिमडी, क्रिकेट में मेन ऑफ द सीरीज आशीष पादरा, बेस्ट बैट्समैन जयेश दिवडा छोटा और बेस्ट बोलर रोहित दिवडा छोटा को घोषित किया गया। इस अवसर पर डायालाल ने कहा कि खेल का यह कुंभ समाज में एकता सौहार्द सेवा भावना भाईचारा बड़ों की मर्यादा के साथ समाज एवं देश की उन्नति और विकास के नए आयाम तय करता है। पाटीदार समाज के जिले के सबसे बड़े आयोजन को देखने आस पास के सात हजार लोग गवाह बने। खेल महोत्सव में सहयोग देने वाले पर्यवेक्षक, निर्णायक मंडल और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का बहुमान किया।
राष्ट्रधुन के साथ ध्वज को अवतरण कर समापन घोषणा और राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर खेल समिति के द्वारा अगले वर्ष की प्रतियोगिता के लिए ध्वज चौरासी क्षेत्र के गोपाल, मुकेश विकासनगर, पवन धंबोला, मनोज, कमलाशंकर झलाप, विनोद, विजय शिथल को सुपर्द किया गया। अंत में खेल समिति के पदाधिकारियों ने ओड वासियों पर पुष्प वर्षा कर धन्यवाद दिया। संचालन लालशंकर लवजी एवं देवीलाल ओड ने सयुक्त रूप से किया और आभार लालशंकर कालिया ने व्यक्त किया। गणेश पादरा, राकेश आरा, रविन्द्र, प्रकाश, मुकेश भेमई, जयप्रकाश, देवेंद्र, अशोक घाटा, लालशंकर, दिनकर अंबाडा, विशाल, प्रकाश, हरिश सिलोही, हंसमुख, रोशन सेमलिया, राजेश कराड़ा, हर्षित, हितेश, राकेश, नरेश, जयंती ड़ैयाना, देवीलाल पादरा, दीपक वांदरवेड, चंद्रशेखर, विनोद सेमलिया उपस्थित थे। इस अवसर ओड वासियों ने अपने गांव में बड़े आयोजनों में किसी भी प्लास्टिक से बनी वस्तु का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया।
फाइनल के रोमांचक दोर में अम्बाडा, दिवडा छोटा और लिमडी ने बाजी मारी
खेल प्रबंध समिति के जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र अंबाडा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मैचों का रोमाच रहा। जहां वॉलीबाल में अंबाडा ने सिलोही को पांच सेटो के मैच में सीधे (25,20) (25,18) (25,16) से हराया।
वही क्रिकेट में दिवडा छोटा ने अंतिम ओवर तक चले रोमांस भरे मैच में पादरा को 4 विकेट से हराया कुंदन पाटीदार ने बताया फाइनल मैच में टास जीतकर पादरा चौखले ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में दिवडा छोटा को 85 रन का टारगेट दिया जवाब दिवडा छोटा चोखला ने अंतिम औवर तक चले इस मेच टारगेट का पिछा करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की।
दिवडा छोटा की ओर से जयेश गडा जसरासपुर ओपनिंग करते हुए अंतिम ओवर में 6 बाल पर 10 रन की जरूरत थी तब एक चोके और छक्का मारकर जीत दिलाई। जयेश ओपनिंग करते हुए 35 रन बनाकर नाबाद रहे।