महावीर इंटरनेशनल द्वारा राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा के गायनिक वार्ड में नवजात शिशुओं में हाईजैनिक बेबीकिट किये वितरित

सागवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल वामा वीरा केंद्र की बैठक डीम्स एकेडमी स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में महावीर इंटरनेशनल अपैक्स की स्थापना के गोल्डन जुबली वर्ष पर 1 जुलाई से 7 जुलाई तक सेवा सप्ताह के रूप में सेलिब्रेट करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अपने सेवा कार्यों को गति देते हुए आगामी सात दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। वक्ताओं ने बताया कि केंद्र के सेवा कार्यों के विभिन्न प्रकल्प है जिनकी जिम्मेदारी सभी वीराओं में विभाजित की गई है उन्हें ही अपने अपने प्रकल्पों को संभालना है।

यह खबर भी पढ़ें:- Dungarpur News : हाउसिंग बोर्ड में महिला से लूट का आरोपी गिरफ्तार

इसी के तहत सोमवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जिम्मेदारी वीरा आनल शाह, वीरा उर्वी दोषी, वीरा नेहा सिंघवी को दी गई है।

महावीर इंटरनेशनल अपैक्स, महिला एवं बाल विकास एवं वात्सल्य की अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर वीरा रश्मि एवं टीम वात्सल्य के निर्देशानुसार सोमवार शाम 4 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा के गायनिक वार्ड में नवजात शिशुओं में हाईजैनिक बेबीकिट वितरित किए गए।

वहीं, नव प्रसूताओं को ब्रेस्ट फीडिंग के‌ बारे‌ मे बताया गया जिसमें मां का दूध शिशुओं के लिए जन्म से लेकर 6 माह तक कितना आवश्यक है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं प्रसूताओं को पोषण किट भी दिया गया।

यह खबर भी पढ़ें:- छोटे भाई की हत्या के मामले में फरार बड़ा भाई गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से किया था वार

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!