केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का डूंगरपुर जिले में दौरा

भीलूडा में भैरव भक्त महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह में लिया भाग

शेखावत ने निजी सचिव चिराग पंचाल के घर जा कर जताई आत्मियता

सागवाड़ा। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान डूंगरपुर जिले की सीमा आसपुर पहुँचने के साथ पूंजपुर, पाडवा सहित अन्य गाँवों में केन्द्रीय मंत्री शेखावत का लोगो ने स्वागत किया। वही सागवाड़ा पहुंचने पर भाजपा सांसद कनकमल कटारा के नेतृत्व में सांसद कनकमल कटारा के निवास पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ अगवानी कर स्वागत किया।

इसके बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत सागवाडा के भीलूडा पहुंचे जहा उन्होंने अलवर सांसद बालकनाथ, बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा के साथ भीलूडा रघुनाथ मंदिर में दर्शन किये। वही रघुनाथ मंदिर से केन्द्रीय मंत्री शेखावत भीलूडा में रेबारी समाज के भैरव भक्त महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। जहा रेबारी समाज द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर अतिथियो ने विभिन्न क्षेत्रो में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री

वही समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सनातन संस्कृति पर हमले के मामले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की आज प्रदेश में तुष्टिकरण का तांडव देखने को मिल रहा है जिस प्रकार से मुगलकाल में हिन्दू मानसिकता व सनातन संस्कृति को नष्ट करने के प्रयास हुए थे उसी तरह के प्रयास प्रदेश में सरकार के संरक्षण में किये जा रहे है। इधर इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियो को गिनाया। उन्होने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी वादे गरीब जनता से किये थे उन्हें वे पूरा कर रहे है।

उन्होंने कहा की पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल पहुँचाने का वायदा भी किया है और वर्ष 2024 तक ये वायदा भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने रेबारी समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भी बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बाबा बालकनाथ ने की व सांसद कनकमल कटारा, विधायक गोपीचंद मीणा, विधायक कैलाश मीणा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहें।

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने जताई आत्मीयता
सागवाड़ा। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत अपने दौरे के तहत शुक्रवार को जिले के भीलूड़ा गांव पहुंचे जहा रेबारी समाज के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपने निजी सचिव चिराग पंचाल के घर पहुंचे जहा चिराग पंचाल के पिता लक्ष्मणलाल पंचाल, भाई धीरेंद्र पंचाल व उनके परिजनों ने मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व अलवर सांसद बाबा बालकनाथ का फूल मालाओं से व श्रीफल भेट करते हुए स्वागत अभिनंदन किया। जिसके बाद मंत्री ने उनके परिवार के साथ भोजन कर समय व्यतीत करते हुए आत्मीयता जताई। चिराग पंचाल के परिजनों ने उनकी आत्मीयता पर कृतज्ञता व्यक्त की।

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!