डूंगरपुर। जिले के धम्बोला थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले 5 माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
धम्बोला थाने के थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया की धम्बोला थाना पुलिस ने जून माह में बाइक पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5 कार्टन शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं मामले में वाहन मालिक गुजरात के साबरकांठा निवासी हेमांग कुमार पुत्र अम्बालाल पंचाल फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था।
मुखबिर से सूचना मिली थी की आरोपी अपने घर आया हुआ है। जिस पर पुलिस की टीम ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।