Dungarpur News: डूंगरपुर के 12 लोगों को वॉट्सऐप पर आए “गो शेयर” लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ गया। साइबर अपराधियों ने इन सभी के वॉट्सऐप नंबर हैक कर लिए और उनके नाम से अलग-अलग लोगों से 8 लाख 69 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले की शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की।
साइबर थाना प्रभारी गिरधारी सिंह ने बताया कि “साइबर शील्ड” अभियान के तहत ठगी की शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने उन मोबाइल नंबरों की जांच की, जिनसे ठगी को अंजाम दिया गया था। जांच में सामने आया कि इन सभी नंबरों पर “गो शेयर” नामक लिंक भेजा गया था, जिसे खोलने के बाद ठगों ने वॉट्सऐप नंबर हैक कर लिए।
पुलिस ने इन मोबाइल नंबरों के मालिक 12 लोगों को डिटेन किया, जिनमें 10 वयस्क और 2 नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और नाबालिगों को पाबंद करवाया है।
गिरधारी सिंह ने बताया कि ठगों ने इन नंबरों का उपयोग कर अलग-अलग लोगों से कुल 8.69 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस अब ठगी के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें।