डूंगरपुर/कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने डूंगरपुर अस्पताल से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी की बाइक भी जब्त कर ली है।
कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया की विक्रमसिंह गुर्जर निवासी करौली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया की 10 फरवरी को रात को वह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी होने पर बाइक लेकर अस्पताल गया था। इमरजेंसी वार्ड के बाहर ही बाइक को पार्क किया था। करीब आधे घंटे बाद ही बाहर देखा तो अज्ञात बदमाश बाइक को चोरी कर ले गए। आसपास तलाश करने पर भी उसकी बाइक नही मिली। इस पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में अहम सुराग मिले।
पुलिस ने आरोपी प्रकाश बरंडा (25) पुत्र सवजी बरंडा निवासी रागेला फला बलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली। वहीं, चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।