भीम आर्मी ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
डूंगरपुर। आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं उनके विरुद्ध रासुका लगाने की मांग को लेकर भीम आर्मी डूँगरपुर के जिलाध्यक्ष भरतलाल मेघवाल के नेतृत्व में भीम आर्मी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि दिनांक 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में कुछ अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला किया जो बेहद गंभीर एवं दुखदाई है। भीम आर्मी संस्थापक द्वारा पूर्व में भी कई बार अपनी सुरक्षा व जान के खतरे के संबंध में सहारनपुर एसपी व डीजीपी को पत्र देकर अवगत कराया था परंतु शासन-प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई।
शासन-प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण ऐसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। चंद्रशेखर आजाद बहुजन समाज के लोकप्रिय नेता है जिसमें बहुजन समाज के लाखों लोगों की आस्था और विश्वास है। उक्त घटना के कारण समाज के लाखों लोगों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। भीम आर्मी ने ज्ञापन के माध्यम से उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा बढ़ाने एवं दोषी अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई करने तथा दोषियों के विरुद्ध रासुका के तहत भी कार्रवाई करने की मांग की है।
साथ ही भीम आर्मी चीफ को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भरत मेघवाल, जिला महासचिव अमृतलाल यादव, जिला प्रभारी हीरालाल यादव, नारायणलाल यादव सहित भीम आर्मी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also read This : अमित शाह बोले- कन्हैयालाल हत्याकांड पर गहलोत झूठ बोलते हैं हत्यारों को NIA ने पकड़ा