Dungarpur News : ब्लड डोनेट कर बाइक से लौट रहे दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की बॉडी दो हिस्सों में बंट गई। राहगीरों की सूचना पर गंभीर घायल युवकों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसा डूंगरपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बिछीवाड़ा रोड पर शुक्रवार रात 1 बजे नवाडेरा के पास हुआ। जिला अस्पताल में भर्ती भतीजी को ब्लड डोनेट करके वापस बहन के घर लौट रहे थे।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया की कपिल (27) पुत्र लक्ष्मण कटारा निवासी भाटपुर अपने दोस्त बाबूलाल (20) पुत्र लकमा अहारी निवासी खुमानपुरा कोटड़िया फला के साथ जिला अस्पताल में भर्ती भतीजी को देखने गया था। ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर ब्लड डोनेट किया।
इसके बाद कपिल अपने दोस्त बाबूलाल के साथ बाइक से देर रात 1 बजे अपनी बहन शिल्पा के घर बोरी गांव जाने के लिए निकला। तहसील चौराहा की तरफ से सिंटेक्स की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों से शव कुचलने से दो हिस्सों में बंट गए। दोनों को डूंगरपुर अस्पताल लाया गया।
जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया गया। घटना की सूचना पर देर रात परिजन भी अस्पताल पहुंचे। मृतक बाबूलाल अहारी और कपिल कटारा दोनों गुजरात में मजदूरी करते थे। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। आरोपी वाहन ड्राइवर की तलाश की जा रही है।