डूंगरपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 दिसम्बर सोमवार, को पंचायत समिति दोवड़ा की ग्राम पंचायत हिराता व बयोडा, पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत भेहणा व जेलाणा, पंचायत समिति चिखली की ग्राम पंचायत सेण्डोला व कुंआ, पंचायत समिति आसपुर की ग्राम पंचायत बनकोडा व गलियाणा तथा पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत वरदा और काहेला में विकसित भारत यात्रा जाएगी।
उन्होंने बताया कि 18 जनवरी, 2024 से शहरी वार्डों में यात्रा जाएगी। 18 जनवरी, 2024 गुरुवार, को नगरपरिषद डूंगरपुर के वार्ड नंबर 1, 24, 25, 37, 38, 39 एवं 40 और नगरपालिका सागवाड़ा के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 और 9 में विकसित भारत संकल्प यात्रा जाएगी। प्रत्येक दिन यात्रा का समय प्रथम पारी की ग्राम पंचायत पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पारी की ग्राम पंचायत पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कैंप स्थल पर स्वास्थ्य शिविर, टीबी स्क्रीनिंग, सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग, माय भारत वॉलिंटियर्स, पीएम उज्ज्वला, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के लिए पंजीयन किया जाएगा।