महंगाई राहत कैंप में लाभार्थी परिवारों का आंकड़ा 1 लाख के पार
डूंगरपुर। जिले में 24 अप्रेल से शुरू हुए महंगाई राहत कैंप के माध्यम से राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं का लाभ मिलने वाले परिवारों की संख्या का आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया है। शनिवार शाम 6 बजे तक जिले में 1 लाख 7 हजार 480 परिवारों तक बचत, राहत और बढ़त की सौगात मिली है। इनमें शहरी क्षेत्र के 13 हजार 277 परिवार तथा ग्रामीण क्षेत्र के 94 हजार 258 परिवार शामिल हैं।
डूंगरपुर नगर परिषद में 60 फीसदी से ज्यादा लक्ष्य हासिल
डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र के 9 हजार 116 तथा सागवाड़ा नगर पालिका के 4 हजार 186 परिवारों को महंगाई राहत कैंप में योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ मिला है। उल्लेखनीय है कि डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र में जनाधार कार्ड वाले 14 हजार 678 कुल परिवारों में से 9 हजार 116 परिवारों को लाभ पहुंचाने के साथ ही डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र में 62.1 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। वहीं, सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र के कुल 9 हजार 257 परिवारों के मुकाबले 4 हजार 186 परिवारों ने महंगाई राहत कैंप का लाभ उठाया है। इस प्रकार सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र के 45.2 प्रतिशत परिवारांे ने महंगाई राहत कैंप में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया है।
जिले में सागवाड़ा पंचायत समिति अव्वल
जिले में आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई राहत कैंप को लेकर विशेष उत्साह नजर आया है। अब तक लाभार्थी परिवारों और मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड की संख्या पर नजर डालें, तो शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन ज्यादा सजग हैं। पहले दो हफ्ते के रिपोर्ट कार्ड के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 94 हजार 258 लाभार्थी परिवार पंजीकृत हुए हैं। इनमें सर्वाधिक सागवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के 16 हजार 179, आसपुर के 9 हजार 628, गलियाकोट के 9 हजार 487, डूंगरपुर के 9 हजार 413, बिछीवाड़ा के 8 हजार 732, साबला के 8 हजार 511, चिखली के 8 हजार 369, सिमलवाड़ा के 8 हजार 360, झोंथरी के 8 हजार 19, दोवड़ा के 7 हजार 619 परिवार हैं।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि जिले में 40 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। आमजन से अपील है कि अपने नजदीकी स्थायी महंगाई राहत कैम्प में एक ही बार में अधिकतम योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करने के लिए जनाधार कार्ड, बिजली का बिल, जॉब कार्ड, उज्जवला गैस डायरी साथ ले जाएं। डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र में पुराना हॉस्पिटल परिसर, पंचायत समिति डंूगरपुर, श्री हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय डंूगरपुर (न्यू हॉस्पीटल) तथा नगरपालिका सागवाड़ा के वार्ड नंबर 25 गौल चौराहा पुलिस थाने के पास पंचायत समिति परिसर सागवाड़ा एवं वार्ड नंबर 18 टाउन हॉल गेट के पास स्थायी कैंप जारी हैं। वहीं, डंूगरपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत पालदेवल तहसील परिसर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय खेडा कच्छवासा भवन परिसर व राजीव गांधी सेवा केन्द्र, परिसर थाणा में महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जा रहे हैैं।
ब्लॉकवार स्थायी महंगाई राहत कैम्प की जानकारी
आसपुर ब्लॉक में सीएचसी आसपुर, पीएचसी बनकोडा, सीएचसी के सामने पंूजपुर, पीएससी रामगढ़ व पीएचसी बडौदा।
चिखली ब्लॉक में सीएचसी चिखली, सीएचसी डंूगरसारण व हनुमानजी मंदिर के पास कंुआ।
साबला ब्लॉक में पंचायत समिति परिसर साबला, राउमावि निठाउवा व भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, माल।
बिछीवाड़ा ब्लॉक में लैम्पस भवन के पास बिछीवाड़ा, तलैया-गेड-पालीसोडा मार्ग पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र के समीप स्थल तलैया व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गामड़ी अहाड़ा परिसर।
सीमलवाड़ा ब्लॉक में सीएचसी सीमलवाड़ा, पीएचसी पीठ, बस स्टेण्ड सीमलवाड़ा, पीएचसी धम्बोला व प्राइवेट बस स्टेण्ड सीमलवाड़ा।
सागवाड़ा ब्लॉक में बस स्टेण्ड ओबरी, बस स्टेण्ड पाडवा, बस स्टेण्ड सरोदा, गौरीशंकर उपाध्याय चौराहा भीलुडा व बस स्टेण्ड वरदा।
झौंथरी ब्लॉक में भीन्डा पंचायत समिति झौंथरी व सीएचसी गैंजी।
गलियाकोट ब्लॉक में राजीव गांधी सेवा केन्द्र भेमई के सामने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गरियाता, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, दिवड़ा छोटा के सामने व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरी।
दोवड़ा ब्लॉक में पंचायत समिति दोवड़ा व राजीव गांधी सेवा केन्द्र, आंतरी।
आज और कल यहां लगेंगे अस्थायी महंगाई राहत कैम्प
8 और 9 मई को नगर परिषद डूंगरपुर के वार्ड नंबर 35, 36 के लिए मेवाड़ा समाज का नोहरा, 8 मई को पंचायत समिति डूंगरपुर की ग्राम पंचायत बटकाफला, उपरगांव तथा 9 मई को उपरगांव, पगारा, 8 और 9 मई को पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत वमासा, पादरड़ी बड़ा, 8 और 9 मई को पंचायत समिति आसपुर की पारडा और ईटीवार, 8 मई को पंचायत समिति सीमलवाड़ा की ग्राम पंचायत कनबा और 9 मई को कनबा और बांकड़ा, 8 और 9 मई को पंचायत समिति बिछीवाडा की ग्राम पंचायत पालीसोड़ा, 8 और 9 मई को पंचायत समिति साबला की ग्राम पंचायत भाड़गा तथा 9 मई को म्याला, पंचायत समिति चिखली की ग्राम पंचायत धनगांव में 8 मई को तथा 9 मई को धनगांव, लिखतिया, पंचकुंडी, 8 और 9 मई को पंचायत समिति गलियाकोट की ग्राम पंचायत झौंसावा, 8 और 9 मई को पंचायत समित दोवड़ा की ग्राम पंचायत दोवड़ा, 8 और 9 मई को पंचायत समिति झोंथरी की ग्राम पंचायत माण्डेला उपली में अस्थायी महंगाई राहत कैम्प लगेंगे।