WhatsaApp Scam : मोबाइल में व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, तो सावधान हो जाइए। साइबर अपराधी अब व्हाट्सएप को भी हैक कर रहे हैं। क्षेत्र में इन दिनों व्हाट्सएप पर डीपी बदल कर ऑनलाइन तरीके से ठगी करने, रुपये मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ही दर्जनों मामले क्षेत्र में सामने आने के बाद अब हाईप्रोफाइल के साथ आम लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस तरह करता है शातिर ठग
शातिर ठग एक व्यक्ति की फोटो लगाकर उसके परिचितों को मैसेज कर पैसे मांगता हैं। मैसेज में किसी से 10 हजार तो किसी से 5 हजार रुपये यह कहकर मांगे जाते हैं कि पैसे की बहुत जरूरत है। मैं अभी हॉस्पिटल में हूं, सुबह आपको लौटा दूंगा। लोगों को फ्रॉड के बारे में तब पता चलता जब परिचित ने उन्हें फोन कर इस बारे में पूछता है।
ये रखे सावधानी
झांसे में न आकर जागरूक नागरिकता का परिचय दें
यदि कोई चिर परिचित आपसे जरिए फोन रुपए मांगता है तो पहले उसके फोन को काट के दुबारा फोन करके कन्फर्म करें,
सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक,टेलीग्राम आदि पर कोई भी पैसे मांगे तो आपको नहीं डालने हैं
यदि कोई आपके अश्लील तस्वीरें डालकर आपको ब्लैकमेल कर रहा है तो सोशल मीडिया के उस अकाउंट को रिपोर्ट या ब्लॉक करें
एक्सपर्ट व्यू
ऐसा कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 415 के तहत छल की परिभाषा में आता है। ऐसे व्यक्ति को 1 वर्ष तक की सजा या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है। यदि व्हाट्सएप पर ऐसा कोई मैसेज आता है तो हमें केवल डीपी पर फोटो देख कर के ही भ्रमित नहीं होना चाहिए। बल्कि हमारे पास ऐसे व्यक्ति का जो अन्य नंबर सेव है, जिसे हम समझ रहे हैं। उस पर कांटेक्ट करना चाहिए या जिस छद्म नंबर से फोन या मैसेज आ रहा है। इसके अलावा अन्य नंबर मेल आईडी या नजदीकी परिचित से इस बात की पुष्टि करनी चाहिए।