WhatsApp Accounts Ban : दुनियाभर में व्हाट्सएप के लाखों-करोड़ों यूजर्स हैं। अपने फीचर्स और इंस्टेंट मैसेजिंग समेत वीडियो और कॉलिंग जैसी सुविधाओं के कारण ऐप का काफी पसंद किया जाता है। मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अन्य देशों के अलावा भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। अपने यूजर्स के प्यार को बरकरार बनाए रखने और उनका भरोसा बनाएं रखने के लिए कंपनी सुरक्षा का भी खास ध्यान रखती है। जबकि, भारत के आईटी नियम 2021 के अनुसार व्हाट्सएप को हर महीने ‘मासिक इंडिया रिपोर्ट’ को जारी करना होता है, जिसमें वो अकाउंट शामिल होते हैं जिन्हें कंपनी द्वारा बैन किया जाता है।
11,000 से अधिक रिपोर्टें प्राप्त हुईं
व्हाट्सऐप ने कहा कि उसे भारत में जुलाई महीने में 11,067 रिपोर्टें मिलीं और उनमें से 72 पर कार्रवाई की गई। बता दें कि बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनके 5 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं, उन्हें आईटी नियम 2021 के अनुसार मंथली रिपोर्ट प्रकाशित करने की आवश्यकता है। मंथली रिपोर्ट में कंपनी को सरकार को एक डेटा देना होता है कि कंपनी ने रिपोर्ट किये गए किन अकाउंट पर एक्शन लिया है। ये रिपोर्ट हर महीने निकालनी पड़ती है।
WhatsApp अकाउंट बैन क्यों होते हैं?
WhatsApp उन अकाउंट पर बैन लगाती है जो कंपनी की नीतियों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं। कंपनी के मुताबिक अगर कोई शख्स अपने अकांउट से गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि, धमकाने, डराने या परेशान करने, नफरत फैलाने या फिर किसी को उकसाने वाला कंटेंट को शेयर करता है, तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है।