WhatsApp Call Link Feature: इस नए फीचर के तहत, यूजर्स WhatsApp पर वीडियो या ऑडियो कॉल जॉइन करने के लिए लिंक जनरेट कर सकते है.
कैसे काम करता है यह फीचर
व्हाट्सएप डेवलपमेंट ट्रैकिंग वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, उनकी रिपोर्ट में हाल ही मे एक स्क्रीनशॉट साझा किया था जिसमे इस फीचर के बारे मे बताया गया था. रिपोर्ट मे कहा गया है कि यूजर्स इसमे कॉल टाइप यानी ऑडियो या वीडियो कॉल सेलेक्ट कर सकेगे और फिर कॉल के लिए एक लिंक क्रिएट कर सकते है. जब दो से अधिक लोग इस कॉल में जुड़ते है, तो यह अपने आप ही एक ग्रुप कॉल बन जाएगा
इसने यह भी बताया गया है कि व्हाट्सएप के माध्यम से की गई सभी कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी, जिसका मतलब है कि इस कॉल मे होने वाली बातचीत को कोई भी बाहर का व्यक्ति नही सुन पाएगा, कॉल लिंक को लोगों के साथ साझा किया जा सकता है या इसका यूआरएल भी शेयर किया जा सकता है
कॉल के लिए ऐसे क्रिएट कर सकते है लिंक
- सबसे पहले अपने WhatsApp को प्ले स्टोर मे जाकर लेटेस्ट वर्जन मे अपडेट करे.
- WhatsApp ओपन करे और Calls टैब मे जाए.
- यहा Create Calls Link को सेलेक्ट करे. यह ऑप्शन आपको टॉप पर मिल जाएगा.
- विकल्प पर क्लिक करने पर, नीचे से एक छोटा पॉप-अप आएगा जिसमे पूछा जाएगा कि आप वीडियो या वॉयस कॉल मे से क्या करना चाहते है.
- फिर आप लिंक साझा कर सकते है या URL को कॉपी करके अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ साझा कर सकते है.
- ध्यान रखे, हर बार जब कोई URL बनाया जाता है, तो वह यूनिक, सिक्योर होगा और उसमे 22-कैरेक्टर वाली आईडी होगी.
- कॉल के लिए लिंक क्रिएट करने के लिए एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स को कॉल टैब पर जाना होगा