डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चुंडावाडा गांव में एक महिला ने घर के पास पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला की मौत के बाद उसके 3 बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है।
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार चुंडावाडा गांव की रहने वाली प्रेमिला पत्नी लक्ष्मण डामोर अपने घर के पास एक पेड़ से लटकी हुई मिली। घटना के बाद सनसनी फैल गई। वहीं, आसपास गांव के लोगो की मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं, पीहर पक्ष के आने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया।
पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों ने महिला के आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई जानकारी नहीं दे सके। वही पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है। महिला की मौत के बाद उसके 3 बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है।