डूंगरपुर की सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घर से जेवर और नकदी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल कर ली।
थाना अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि देवल निवासी मीना पत्नी प्रकाश लोहार ने रिपोर्ट दी थी कि 23 जुलाई को इलाज के लिए उदयपुर गई थी। घर पर उसके देवर बालकृष्ण और सास रेनुका देवी मौजूद थे। अगले दिन देवर ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी। जब वह लौटी तो अलमारी टूटी हुई और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर व कैश गायब मिले।
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और पालदेव, माथुगामडा, खेड़ा कच्छवासा, सती रामपुर आदि जगहों पर छानबीन की। तलाश के बाद पुलिस ने महेश पुत्र भैरा फेरा (निवासी पाल देवल फेरा फला) और राकेश पुत्र गटूलाल कटारा (निवासी मुंगेना थाना दोवड़ा) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया है। फिलहाल पुलिस चोरी किए गए जेवर और नकदी की बरामदगी में जुटी है।