डूंगरपुर। (संतोष व्यास )कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के साबेला बाईपास मार्ग पर एक व्यक्ति के पास से देशी कट्टा हथियार व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं वहीं, मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपाधीक्षक तपेंद्र मीणा ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि कोतवाली थाना पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के मध्येनजर इलेक्शन कमिशन की गाईडलाइन के मुताबिक जिले में निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव कराने हेतु जिले में चलाए जा रहे अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही अभियान के तहत कोतवाली थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मुखबीरी सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरेश पिता जीवा बरंडा (उम्र 23 साल) निवासी छापी, थाना बिछीवाड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि साबेला बाईपास रोड पर एक व्यक्ति जेब में देशी कट्टा हथियार जैसा लेकर खड़ा है जो किसी को डरा धमका सकता है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी तेजी से हॉस्पिटल रोड की तरफ चलता हुआ नजर आया जिसको पुलिस ने पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुरेश पिता जीवा बरंडा निवासी छापी का होना बताया जिसकी तलाशी ली तो उसके पेंट के पीछे के भाग में पीठ तरफ अंदर की साइड में एक देसी कट्टा छुपा रखा था तथा पेंट की जेब में तीन जिंदा कारतूस 9 एमएम के पाए गए, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।