डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर शिशोद गांव के पास ट्रक में डीजल भरते समय एक कार ने 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे में ट्रक का हेल्पर और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं शव को मॉर्चुरी में रखवाया है।
बिछीवाड़ा थाना एएसआई नरसिंह ने बताया कि फला रेडा निवासी विशाल बरंडा (18) ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका चाचा अनिल बरंडा बाइक पर खेरवाड़ा गए थे। शुक्रवार रात को खेरवाड़ा से शिशोद होते हुए डूंगरपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान एनएच-48 पर शिशोद गांव के पास एक ट्रक वाले ने हाथ दिया। जिस पर उन्होंने बाइक रोकी।
ट्रक ड्राइवर ने डीजल खत्म होने और डीजल लाने के लिए मदद मांगी। जिस पर मेरे चाचा अनिल और ट्रक ड्राइवर बाइक पर जाकर डीजल लेकर आए। इस दौरान ब्यावर निवासी ट्रक ड्राइवर अशोक सिंह, हेल्पर और मेरे चाचा अनिल हाईवे के किनारे खड़े होकर ट्रक में डीजल भर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार आई और तीनों को टक्कर मार दी।
हादसे में ट्रक ड्राइवर अशोक सिंह, हेल्पर गोपाल सिंह और अनिल गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान ट्रक ड्राइवर अशोक सिंह की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में शिफ्ट करवाया। वहीं शनिवार को परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।