डूंगरपुर/वरदा थाने की आंतरी चौकी पुलिस ने मंगलवार को एक अल्टो कार से 500, 200 और 100 रुपए के चिल्ड्रन बैंक के करीब 6 लाख के नोट बरामद किए हैं। सलूंबर के रामपुर गांव का रहने वाला युवक डोजा में अपने परिचित के पास आया था। चिल्ड्रन बैंक के नोट से ठगी का प्रयास करने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अब युवक से पूछताछ कर रही है।
आंतरी चौकी के हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक व्यक्ति अल्टो कार में पैसे लेकर डोजा गांव आया है। इस पर हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार, यशपाल सिंह, रामसिंह और वीरेंद्र सिंह की टीम डोजा पहुंचे। मुखबिर के बताए अनुसार पुरानी अल्टो कार लेकर आया युवक डोजा निवासी दिनेश पुत्र हुरजी रोत के परिचित होने से उसके यहां आया था। पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रमेश पुत्र नाना अहारी निवासी रामपुर सैय्यातो का वागड़ पुलिस थाना सेमारी सलूंबर बताया।
पुलिस ने उसके कार की तलाशी ली तो एक सीमेंट का कट्टा मिला, जिसे खोलकर देखा तो 500, 200 ओर 100 रुपए की चिल्ड्रन बैंक की नोटों की गड्डियां मिली। इस पर चिल्ड्रन बैंक लिखा हुआ था, लेकिन पूछताछ में वह कोई जवाब नहीं दे सका तो पुलिस उसे पकड़कर थाने लेकर गई। पकड़ी गई चिल्ड्रन बैंक की नोट करीब 6 लाख रुपए की बताई जा रही है। पुलिस को पकड़े गए युवक के चिल्ड्रन बैंक के नोटों से ठगी करने का शक है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।