भारत ने महिला एशिया कप मे एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने थाईलैंड को 9 विकेट से मात दी और सिर्फ 6 ही ओवर मे मैच जीत लिया! टीम इंडिया पहले ही एशिया कप के सेमीफाइनल मे अपनी जगह पक्की कर चुकी है.
महिला एशिया कप में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को थाईलैंड के खिलाफ मुकाबले में तो गजब ही हो गया. टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग करते हुए थाईलैंड को सिर्फ 37 के स्कोर ऑलआउट कर दिया और बाद में 6 ओवर के भीतर ही मैच खत्म कर जीत हासिल कर ली.
इस मैच मे भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया जो ऐतिहासिक साबित हुआ. टीम इंडिया को पहली सफलता तीसरे ओवर मे मिली और इसके बाद तो थाईलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला ही शुरू हो गया. थाईलैंड की ओर से सिर्फ ओपनर नानापट कोंचारोकई ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं उनके अलावा सभी बल्लेबाज 10 से कम ही रन बना पाए.
भारत की ओर से इस मैच में स्नेह राणा ने 3, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2, दीप्ति शर्मा ने 2 और मेघना सिंह ने 1 विकेट लिया. इस तरह गिरे थाईलैंड के विकेट…
• 1-13, 2.5 ओवर
• 2-20, 6.5 ओवर
• 3-20, 6.6 ओवर
• 4-21, 7.4 ओवर
• 5-24, 8.5 ओवर
• 6-24, 9.4 ओवर
• 7-27, 10.6 ओवर
• 8-28, 11.5 ओवर
• 9-37, 14.5 ओवर
• 10-37, 15.1 ओवर