सागवाडा। स्थानीय जूना मन्दिर के समीप स्थित ऋषभ वाटिका मे सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान तथा दिगम्बर जैन युवा मंच सागवाडा के संयोजन मे आयोजित छःदिवसीय रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता जैन प्रीमीयर लीग का शनिवार रात्रि को समापन हुआ।
युवा मंच अध्यक्ष वैभव गोवाडिया ने बताया कि शनिवार को आयोजित फायनल मैच जी.टी.टीम और के.के.आर. टीम के बीच खेला गया। जी.टी. टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ऑवर मे 109 रन बनाए। वही के.के.आर टीम 9 आवर मे 86 रन ही बना पाई।
विजेता टीम के कप्तान निकुंज पंचोरी व टीम को समारोह के अतिथि सेठ महेश नोगमिया, ट्रस्टी रिनेश कोठारी, अश्विन बोबडा,राजेन्द्र पंचोरी, दीपक शाह, राजमल शाह, महावीर पालविया, प्रदीप दोसी, नीलकमल वखारिया समेत श्रेष्ठी जनों ने जेपीएल कप प्रदान किया गया साथ ही उपविजेता के.के.आर.टीप को शील्ड प्रदान की गई।
आयोजन समिति के प्रतीक शाह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया मेच आफ सीरिज का ख़िताब मीत कोडिया को दिया गया।
संचालन प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया ने किया।