सीमलवाड़ा/पीठ कस्बे में श्री सलारेश्वर महादेव मंदिर लबाना समाज ग्यारह गौत्र पीठ में 13 से 15 मई तक आरा भण्डारा महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित होगा। आरा भण्डारा महाप्रसादी के इस कार्यक्रम में देश भर के लबाना समाज के लोग भी सम्मिलित होंगे। 13 मई को सुबह 8 बजे बांकड़ा छोटा से नन्दी पर लदणी कर मन्दिर के लिए प्रस्थान करेंगे। वही सुबह 10 बजे सलारेश्वर महादेव मन्दिर में आरा पूजन किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे मन्दिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा रात्रि 8 बजे सामाजिक समरसता सर्व समाज के लिए सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
वही 14 मई को सुबह 9 बजे मन्दिर में महाप्रसादी का भोग धराया जाएगा। सुबह 10 बजे मन्दिर में सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा 12 बजे प्रसादी वितरित की जाएगी। वही रात्रि में 8 बजे निलेश भाई गढवी एवं शीतल बारोट ग्रुप कच्छ के द्वारा जुगल बंदी द्वारा भव्य भजन संध्या एवं लोक डायरा का कार्यक्रम किया जाएगा। अंतिम दिन 15 मई सुबह 10 से महाप्रसादी वितरित का कार्यक्रम आयोजित होगा।
श्री सलारेश्वर धनेश्वर महादेव मन्दिर लबाना समाज ग्यारह गौत्र सेवा संस्थान पीठ के अध्यक्ष ईश्वरलाल दितावत ने बताया कि पीठ में स्थित स्वयंभू श्री सलारेश्वर महादेव मन्दिर की उत्पत्ति के बारे में बताया जाता है कि करीब 500 साल पहले इस मन्दिर की नींव लबाना समाज द्वारा रखी गई थी।
जिसका पुन: जीर्णोद्धार समस्त लबाना समाज ग्यारह गौत्र द्वारा 2002 में आरम्भ किया गया। करीब 14 साल तक मन्दिर जीर्णोद्धार का काम चला जो 2016 में जाकर पूरा हुआ। मंदिर की आस्था को लेकर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे दूरदराज से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह भव्य कार्यक्रम लबाना समाज के मेहरावत परिवार के पोपटलाल, श्रवण कुमार, भरतलाल, भेरूलाल मेहरावत की ओर से किया जा रहा है।