डूंगरपुर।राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तत्वाधान में चिखली ब्लॉक के जय श्री राम क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बैंक आफ बड़ौदा की चिखली शाखा की ओर से राजीविका के 77 समूहां को 1.51 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। बैंक ऑफ बडौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. बी आर. चौधरी ने कहा कि वित्तीय अनुशासन से ही हम प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं।
जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका ने महिलाओं को क्लस्टर फेडरेशन के द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों और नवाचारों के बारे में जानकारी दी। ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अजय भट्ट ने ब्लॉक की प्रगति की जानकारी दी।
क्लस्टर मेनेजर रमिला डामोर, निर्मला रावत ने क्लस्टर का वित्तीय ब्यौरा प्रस्तुत किया। विष्णु डीएम, सुनिल शर्मा डीआसी हेड और क्लस्टर स्टाफ का सहयोग रहा। संचालन पंकज दवे डीएम एवं आभार प्रदर्शन विकास नाईक डीएम ने किया।