Xiaomi Redmi A1+ :इसमे 6.52 इंच की HD+ स्क्रीन, 5000mAh बैटरी, लो-बजट में 4G स्मार्टफोन

Xiaomi Redmi A1 Plus

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

शाओमी ने इंडिया मे नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन रेडमी A1+ की लॉन्चिंग कर दी है। 4G स्मार्टफोन फेस्टिवल सीजन मे उन यूजर्स की पहली पसंद बना है जो लो-बजट मोबाइल खरीदना चाह रहे है। इसमें यूजर्स को 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी और 6.52 इंच की HD+ स्क्रीन मिलेगी।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

 

2 वैरिएंट मे अवैलेबल है। मोबाइल ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट मे खरीद सकेगे। स्मार्टफोन लाइट ग्रीन, ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में अवैलेबल है।

Xiaomi Redmi A1 Plus

3GB RAM वैरिएंट
रेडमी A1+ दो वैरिएंट में अवैलेबल है। 2GB RAM – 3GB RAM और को छोड़कर दोनो ही वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस एक जैसे ही हैं।

 

32GB स्टोरेज मिलेगी
रेडमी A1+ में यूजर्स को 32GB की स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकेगे। 6.52 इंच की HD+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले के साथ 8MP का डुअल रियर कैमरा भी रहेगा। फ्रंट कैमरा 5MP का है।

कैमरा मे पोर्ट्रेट, HDR मोड अवैलेबल है। शॉर्ट वीडियो कैप्चर करने के साथ टाइम-लेप्स फोटोग्राफी भी मिलेगी।

 

30 घंटे कॉलिंग का दावा
10W चार्जर के साथ मोबाइल मे 5000mAh की लॉन्गलास्टिंग बैटरी मिलेगी। रेडमी ने 31.5 घंटे तक लगातार कॉलिंग प्रोवाइड करने का दावा किया है। सिंगल फुल चार्ज में मोबाइल 30 दिन तक स्टैंड बाय पर रह सकेगा। 30 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 171 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक मिलने का दावा भी किया गया है।

 

डुअल सिम सपोर्ट करेगा मोबाइल
रेडमी का एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ SD कार्ड को भी सपोर्ट करेगा। इसमें ब्लूटूथ, Wi-Fi और FM रेडियो कनेक्टिविटी मिलेगी। हेडफोन कनेक्शन के लिए 3.5MM का ऑडियो जैक भी दिया गया है।

 

रियर फिंगर प्रिंट सेंसर मिलेगा
एक्सीलरोमीटर सेंसर के साथ मोबाइल एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर फंक्शन करेगा। मीडिया टेक हीलियो A22 प्रोससर पर वर्क करने वाले स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसे खरीदने पर यूजर्स को बॉक्स मे मोबाइल के साथ चार्जिंग एडाप्टर, USB केबल, सिम इजेक्टर टूल, वॉरंटी कार्ड और यूजर गाइड मिलेगी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!