T20 World Cup: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और नीदरलैंड्स के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया. वहीं, नीदरलैंड्स को उसके पहले मैच में बांग्लादेश से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
नीदरलैंड्स की भी प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं
नीदरलैंड्स (प्लेइंग-XI): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
नीदरलैंड- मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स,टिम प्रिंगल, वान वीक, शारीज अहमद, पॉल वान मीकेरन, फ्रेड क्लासेन।
नीदरलैंड को पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी। वहीं, टीम इंडिया ने विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी के चलते पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।
सिडनी की पिच का मिजाज कैसा होगा
सिडनी का विकेट बैटिंग फ्रेंडली माना जाता है। यहां ज्यादातर मैच हाईस्कोरिंग रहे हैं। विकेट में बाउंस है तो स्ट्रोकप्ले आसान हो जाता है। ऑस्ट्रेलिया का यह विकेट स्पिनर्स के लिए भी कुछ मददगार साबित होता आया है।
इस ग्राउंड पर चेज के लिहाज से टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। टीम इंडिया ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां 200 का टारगेट चेज करके जीत हासिल की थी।