डूंगरपुर/राजपुर मोहल्ले में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की चाकू से हत्या कर दी। दोनों भाई झालावाड़ के कुकल वाडा के रहने वाले थे।
सदर थानाधिकारी सुबोध कुमार के अनुसार, मृतक की पहचान राजमल उर्फ राजू (40) के रूप में हुई है। आरोपी उसका छोटा भाई तेजराम है। दोनों भाई डूंगरपुर में कलर पेंटिंग का काम करते थे और राजपुर कॉलोनी में किराए के कमरे में रहते थे।
सोमवार रात दोनों भाइयों ने एक साथ शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर तेजराम ने राजू पर चाकू से तीन वार किए। चाकू राजू के पेट और कमर पर लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान मालिक मौके पर पहुंचा। घायल राजू को तुरंत डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। घटना की सूचना झालावाड़ में परिजनों को दी गई। मंगलवार को परिजन मॉर्च्युरी पहुंचे। पुलिस ने आरोपी तेजराम को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
