डूंगरपुर/सदर थाना पुलिस ने खेमारू की पहाड़ियों से अवैध विस्फोटक भरी एक बंद बॉडी पिकअप पकड़ी है। पिकअप से 54 कार्टन में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। जिसे अवैध माइनिंग में इस्तेमाल किया जाना था। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर को डिटेन कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
सदर थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि शनिवार रात के समय गश्त के दौरान सूचना मिली की खेमारू की पहाड़ियों पर एक माइंस के पास अवैध विस्फोटक ले जाया जा रहा है। इस पर थानाधिकारी के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। माइंस के पास ही पहाड़ियों में रात के अंधेरे में एक बंद बॉडी पिकअप खड़ी थी। पिकअप ड्राइवर प्रेम पुत्र कालू हरमोर निवासी सल्लाड़ा थाना सराड़ा सलूंबर से पूछताछ की। इस पर ड्राइवर घबरा गया। पुलिस ने बंद बॉडी पिकअप की तलाशी ली तो उसमे से अवैध विस्फोटक भरा हुआ मिला।
पिकअप में 54 कार्टन में जिलेटिन की छड़े और एक कार्टून में वायरिंग भरी हुई मिली है। विस्फोटक सामग्री को लेकर ड्राइवर के पास कोई कागजात नहीं मिले। इस पर पुलिस ने विस्फोटक के साथ पिकअप को जब्त कर लिया है। वहीं, ड्राइवर प्रेम हरमोर को डिटेन कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि विस्फोटक को अवैध माइनिंग में इस्तेमाल को लेकर जांच की जा रही है। वहीं, इसे लेकर खनन विभाग को भी रिपोर्ट दी गई है। जिस पर खनन विभाग जांच करेगा।