Dungarpur News Today : डूंगरपुर की शास्त्री कॉलोनी में 2 महीने पहले एक मकान में चोरी का प्रयास करने के मामले का कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले ने दो बाल अपचारियों को डिटेन किया है। वहीं फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि 12 अप्रैल की रात के समय शहर के शास्त्री कॉलोनी में हनुमान मंदिर के पास स्थित हकीमुद्दीन नाहरवाला के मकान में चोरी का प्रयास हुआ था। अज्ञात चोर मकान के पीछे स्थित खिड़की को तोड़कर मकान में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मकान मालिक के जागने से चोर वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाए।
परिवार के लोगों के चिल्लाने पर चोर फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। वहीं शुक्रवार को मामले में पुलिस ने चोरी की वारदात में लिप्त दो बाल अपचारियों को डिटेन कर लिया है। बाल अपचारियों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। जहां से दोनों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है। वहीं वारदात में लिप्त एक नामजद आरोपी की तलाश की जा रही है।