– खडगदा रामकथा – टीएडी मंत्री ने खडगदा में मोरन नदी पर किये गये कार्य को पूरा कराने का वादा किया
– खडगदा में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर टीएडी मंत्री और कलेक्टर ने देखी व्यवस्थाएं
सागवाडा। क्षेत्र की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली मोरन नदी की सफ़ाई को लेकर खडगदा गांव में शुरू हुई रामकथा के छठे दिन कथा को संबोधित करते हुए रामकथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री ने कहा कि भक्ति स्वयं प्रकाशित है। ज्ञानी माया के जंजाल में डामाडोल हो सकता है लेकिन भक्त जो भगवान की शरण में है उसका काम रूक नही सकता।
भक्त हमेशा भगवान का दास रहा जो इस दुनिया में अमर हो गये। पूरा सनातन समाज प्रकृति पूजक है। मावजी महाराज, संत सुरमाल और गोविन्द गुरु ने समाज को दिशा दी। अभिमान तो रावण में भी था और भगवान राम को पैदा होना पड़ा भगवान राम को भी गुरु की आवश्यकता पड़ी। विधायक शंकरलाल डेचा ने खडगदा मोरन नदी में हुए कार्य के बारे जानकारी दी। मंत्री बाबुलाल खराडी ने कहां कि इस देश को तोड़ने के कई प्रयास हुए लेकिन सनातन आज भी अटल है।
यह रामकथा सामाजिक समरसता का बेहतरीन उदाहरण है। खडगदा में मोरन नदी पर किये गये कार्य को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्रालय की ओर से पूरा कराने का वादा किया। अघोर पशुपति पीठ धौलागढ़ धाम के पीठाधीश्वर अवधूत महंत योगी प्रकाशनाथ ने कहां कि कमलेश भाई शास्त्री समरसता पर लोगों को जगाने में लगे पड़े हैं। समर्पण का भाव रखना होगा। आपका भाव निर्मल था इसलिए यह बड़ा कार्य हो रहा है। वट वृक्ष की महिमा को समझना होगा। सभी ने इसके नीचे बैठ कर ज्ञान प्राप्त किया।
दिनेश खोडनिया ने कहां कि कथा का प्रयोजन और विषय सबको जोड़ता है। खडगदा ने क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई और आज इसी भूमि से जल संचय और सामाजिक समरसता पर काम हो रहा हैं। व्यास पीठ पर मंत्री बाबुलाल खराडी का अभिनंदन किया गया। कथा में धोलागढ के महंत योगी प्रकाश नाथ महाराज, पूर्व मंत्री कनकमल कटारा, पूर्व राज्यमंत्री दिनेश खोडनिया, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया, ज़िलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, पवन गोवाडिया, पूनमचंद लबाना, ललित पंचाल, मुकेश भोई, कैलाश रोत, अशोक जैन, धीरज मेहता सहित कई लोग मौजूद रहे।
मंत्री बाबू लाल खाराडी को दी जानकारी
खडगदा में चल रही रामकथा में 4 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर राज्य के जनजाति क्षेत्रिय विकास मंत्री बाबू लाल खाराडी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महेश जोशी के आवास पर मंत्री बाबू लाल खाराडी के मोरन नदी पर हुए कार्य के बारे जानकारी दी गई। चंद्रेश व्यास ने मोरन नदी के तट पर हुए कार्य के बारे मंत्री बाबुलाल खराडी को जानकारी दी गई।