सागवाड़ा। नगर के जैन समाज की पंचों की एक महत्वपूर्ण बैठक में आचार्य शांतिसागर जी (छाणी) , सागवाड़ा मे समाधिस्थ अन्य मुनि आर्यिका की समाधि स्थली एवं आर्यिका 105 विचित्रा श्री माताजी की समाधि स्थली योगिन्द्रगिरी के सामने स्थित छोटी नसिया के जीर्णोद्धार के लिए विकास समिति का गठन किया गया। इस नए गठन की घोषणा और पदाधिकारियों का चयन समाज की सर्वसम्मति से किया गया।
समिति के अध्यक्ष पद के लिए आदिश उर्फ कौमी खोड़निया का नाम चुन लिया गया। इस नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ ट्रस्टी शरद बोबड़ा ने रखा, जिसे सभा में उपस्थित सभी वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वीकार किया। कोषाध्यक्ष पद पर हितेन्द्र गेदमल शाह की नियुक्ति की गई।
इसके अलावा समिति के लिए परम संरक्षक, उपाध्यक्ष, महासचिव, महामंत्री, सचिव एवं 33 अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का चयन भी किया गया। समाज के सेठ महेश नोगामिया ने औपचारिक रूप से खोड़निया के अध्यक्ष मनोनयन की घोषणा की। बैठक के दौरान उपस्थित समाजजनों ने खोड़निया परिवार द्वारा “छोटी नसिया जी छतरी” के जीर्णोद्धार के लिए की गई अपील को भी सर्वसम्मति से स्वीकृति दी।
पदाधिकारी घोषणा के समय सभा में 18 हजार दशा हूमड़ दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया, नरेन्द्र खोड़निया, संतोष खोड़निया, दिनेश मेहता, राजू काका सहित समाज के प्रतिनिधि शरद बोबड़ा, नीरज सांघवी, सुशील पंचोरी मौजूद थे।