एआईसीसी सदस्य बनने पर खोड़निया का स्वागत

 

सागवाड़ा। एआईसीसी का सदस्य बनाये जाने पर कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया का सुरभि बाजार में फूलमाला, शॉल एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।



नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, नानूभाई पटेल, नानूभाई मकवाना चंद्रशेखर संघवी ने स्वागत करते हुए कहा कि खोड़निया ने राजनीति की शुरुआत एनएसयूआई से की थी। मेहनत के बल पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए। आज एआईसीसी का सदस्य बनाये जाना सागवाड़ा के लिए गौरव की बात है।

दिनेश खोड़निया ने कहा कि एआईसीसी का सदस्य ज्यादातर विधायक या सांसद बनाये जाते रहे हैं लेकिन सबको साथ में लेकर चलने के कारण यह पद उन्हें दिया है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की सेवा करते रहे हैं व आगे भी करते रहेंगे। खोड़निया ने पार्षदों को जनता के बीच जाकर उनके दुख दर्द जानने व दूर करने का प्रयास करना चाहिए। भड़काने वालो से सावधान रहने की जरूरत है तभी हम सफल हो पाएंगे। कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की मुख्य धारा में बहते रहकर कार्य करते रहेंगे तो सफलता मिलेगी। इस अवसर पर शालिन कंसारा ने दिनेश खोड़निया के पिता रतनलाल खोड़निया का चित्र बनाकर भेंट किया।

इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष राजुभाई घांची, जाकिर सीमलवाड़ा, प्रदीप जोशी, खुशपाल गललिया, महावीर जैन, मानसिंह, हितेंद्र जैन सहित पार्षद मौजूद रहे। संचालन ललित पंचाल ने किया। आभार पार्षद भरत जोशी ने व्यक्त किया।


 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!